Click here for Myspace Layouts

Sunday, June 24

अमीर आदमी और गरीब आदमी


                        1
अमीर आदमी का होता है,करोडो का व्यापार ,
उसे तो बस  एक ही चिंता सताती है ,
सर मुझे तो कई बेईमान नज़र आते हैं ,
जब सेक्टरी आकर ये बतलाती  है |
इतनी बात सुनकर अमीर आदमी का ,
शुगर ज्यादा और बी ,पी कम हो जाता है ,
कोई हेराफेरी न कर ले व्यापार में,
बस ये ही सोच कर दिल घबराता है |


                             2
गरीब आदमी तंगहाल ,फटेहाल ,मस्तहाल,
उसे भी बस एक ही चिंता सताती है ,
आज घर में कुछ भी नहीं है बनाने को ,
जब घरवाली आकर ये है बतलाती है  ,
इतनी बात सुनकर गरीब आदमी,
मन ही मन में घबराता है,
आज फिर बच्चे भूखे सोयेगें ,
ये ही सोचकर सिर चकराता है |

10 comments:

  1. अमीरी और गरीबी का बहुत सटीक चित्रण किया है आपने, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. सुंदर अभिव्यक्ति सटीक बिम्ब,,,,,

    समर्थक बन गया हूँ आप भी बने तो मुझे खुशी होगी,,,


    RECENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: आश्वासन,,,,,

    ReplyDelete
  3. वर्तमान यही है भारत का बेजोड चित्रण

    यूनिक तकनीकी ब्‍लाग

    ReplyDelete
  4. बहुत ही अच्छा लगा| क्या खूब लिखते हैं !!

    ReplyDelete
  5. हर पंक्ति सटीक और प्यारी .....बधाई आप को लाजबाब ...
    धन्यवाद और आभार

    ReplyDelete
  6. यानि कि परेशान हर शख्स है ...

    ReplyDelete
  7. aabhar,sarthak rachana k liye badhaye.

    ReplyDelete
  8. अमीरी -गरीबी का यथार्थ चित्रण ..
    बहुत बढ़िया सार्थक प्रस्तुति ..

    ReplyDelete