1
अमीर आदमी का होता है,करोडो का व्यापार ,
उसे तो बस एक ही चिंता सताती है ,
सर मुझे तो कई बेईमान नज़र आते हैं ,
जब सेक्टरी आकर ये बतलाती है |
इतनी बात सुनकर अमीर आदमी का ,
शुगर ज्यादा और बी ,पी कम हो जाता है ,
कोई हेराफेरी न कर ले व्यापार में,
बस ये ही सोच कर दिल घबराता है |
2
गरीब आदमी तंगहाल ,फटेहाल ,मस्तहाल,
उसे भी बस एक ही चिंता सताती है ,
आज घर में कुछ भी नहीं है बनाने को ,
जब घरवाली आकर ये है बतलाती है ,
इतनी बात सुनकर गरीब आदमी,
मन ही मन में घबराता है,
आज फिर बच्चे भूखे सोयेगें ,
ये ही सोचकर सिर चकराता है |